NEWS BY JATINDER SABHARWAL (MOHALI)
Facebook का यूज करने वाले सावधान
फेसबुक के जरिए सरकारी नौकरी दिलाने एवं विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को थाना मटौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजिंदर कुमार निवासी गांव चक्क दरो खां कठुआ (जम्मू) एवं संजीव कुमार सुराल (जम्मू) के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने सोमवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 17 जुलाई तक के लिए पुलिस को रिमांड पर दे दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार पहले नेवी में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था। उसने 2013 में नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद उसने फेसबुक पर एक पेज बनाया।
उसका राजिंदर भी देता था। इस पेज पर वह सरकारी नौकरियां दिलाने एवं विदेश भेजने संबंधी सेवाएं मुहैया कराते थे। इतना ही नहीं वह अपने क्लाइंट से ऑन लाइन चैटिंग भी करते थे। साथ ही लोगों के सवालों के जवाब भी देते थे। पुलिस ने बताया कि इसी बीच आंध्रप्रदेश निवासी डीएलएन भार्गव फेसबुक से इनके टच में आ गया। उसे आरोपियों ने चेन्नई में नेवी में ज्वाइन करने का ऑफर लैटर दिया था। साथ ही इसके बदले उससे अस्सी हजार रुपये ले लिए।
रकम का लेनदेन फेज-7 में हुआ था। लेकिन जब वह नौकरी ज्वाइन करने गया, तो उसे वहां पर कुछ भी नहीं मिला। इसी बीच उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया। फिर 23 जून को उसने पुलिस को शिकायत दी।
उसके बाद पुलिस की प्लानिंग के तहत युवक बार-बार किसी और नाम से फेसबुक से उनके टच में आया। साथ ही विदेश जाने के नाम पर डील पक्की हुई।
उन्होंने फिर से युवक को पैसे देने के लिए मोहाली बुलाया। इसी बीच मटौर पुलिस ने जाल फैलाकर दोनों युवकों को वरना कार समेत काबू कर लिया।
BYTE : NAVEENPAL SINGH LEHEL (SHO) MATOUR
SHORTS DOSHI
Facebook का यूज करने वाले सावधान
फेसबुक के जरिए सरकारी नौकरी दिलाने एवं विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को थाना मटौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजिंदर कुमार निवासी गांव चक्क दरो खां कठुआ (जम्मू) एवं संजीव कुमार सुराल (जम्मू) के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने सोमवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 17 जुलाई तक के लिए पुलिस को रिमांड पर दे दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार पहले नेवी में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था। उसने 2013 में नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद उसने फेसबुक पर एक पेज बनाया।
उसका राजिंदर भी देता था। इस पेज पर वह सरकारी नौकरियां दिलाने एवं विदेश भेजने संबंधी सेवाएं मुहैया कराते थे। इतना ही नहीं वह अपने क्लाइंट से ऑन लाइन चैटिंग भी करते थे। साथ ही लोगों के सवालों के जवाब भी देते थे। पुलिस ने बताया कि इसी बीच आंध्रप्रदेश निवासी डीएलएन भार्गव फेसबुक से इनके टच में आ गया। उसे आरोपियों ने चेन्नई में नेवी में ज्वाइन करने का ऑफर लैटर दिया था। साथ ही इसके बदले उससे अस्सी हजार रुपये ले लिए।
रकम का लेनदेन फेज-7 में हुआ था। लेकिन जब वह नौकरी ज्वाइन करने गया, तो उसे वहां पर कुछ भी नहीं मिला। इसी बीच उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया। फिर 23 जून को उसने पुलिस को शिकायत दी।
उसके बाद पुलिस की प्लानिंग के तहत युवक बार-बार किसी और नाम से फेसबुक से उनके टच में आया। साथ ही विदेश जाने के नाम पर डील पक्की हुई।
उन्होंने फिर से युवक को पैसे देने के लिए मोहाली बुलाया। इसी बीच मटौर पुलिस ने जाल फैलाकर दोनों युवकों को वरना कार समेत काबू कर लिया।
BYTE : NAVEENPAL SINGH LEHEL (SHO) MATOUR
SHORTS DOSHI
Facebook used for fraud l Jobs scam l Tirchhi Nazar Media Video punjabi news channel | |
1 Likes | 1 Dislikes |
108 views views | 4.95K followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 15 Jul 2014 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét